Bijli Ka Bill Kaise Check Kare UP:यूपी में शहरी एवं ग्रामीण बिजली का बिल कैसे चेक करें,यहाँ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bijli Ka Bill Kaise Check Kare UP:क्या आप यूपी में बिजली (uppcl Bijli Bill) का बिल कैसे चेक करें, इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हां आपको सही एवं संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप अपना बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन (Pppcl Bill Pay)के माध्यम से करना चाहते हैं तो चलिए उसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


UPPCL view bill | Up me bijli bill kaise check kare online | Bijli Bill Check | UPPCL online bill check mobile | Up me bijli bill kaise check kare download | UP Bijli Bill Check | Up me bijli bill kaise check kare app | UPPCL bill

उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा यूपी के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के संविधान के लिए विभाग ने ऑनलाइन बिजली (Bijli Bill) बिल का भुगतान करने के लिए यूपीपीसीएल uppclonline.com पोर्टल चलाया है जिसके माध्यम से अब बिजली उपभोक्ता अपने घर बैठे सरल एवं बिना किसी सरकारी दफ्तर के आप (Bijli Bill Kaise Dekhe) अपना बिजली बिल Bijli Ka Bill Kaise Check Kare Mobile se जमा कर सकते हैं।

जैसे कि आप सभी जानते हैं (uppcl bill payment)बिजली बिल का भुगतान करना एवं बल से संबंधित जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि कई बार हमें यह पता नहीं चल पाता की आखिरी महीने में हमारा कितना बिजली बिल आया था या फिर अगर आपने कुछ महीने से अपना ( Bijli Bill Check) बिजली बिल नहीं चुकाया है तो उसका कल बिल कितना हो गया है। अगर आप भी ऐसी स्थिति में है तो आपको कैसे पता लगेगा कि आपको बिजली का बिल कितना चुकाना है। तो चलिए जानते हैं।

यदि उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपके घर में बिजली बिल कनेक्शन उपलब्ध है तो आप यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट uppclonline.com पर जाकर अपने कुल बिजली बिल राशि का आसानी से पता लगा सकते हैं इस वेबसाइट के माध्यम से आप (uppcl urban bill view) उत्तर प्रदेश के ग्रामीण uppcl rural bill और शहरी uppcl urban क्षेत्र का बिजली बिल 2 मिनट में घर बैठे चेक कर सकते हैं जाने कैसे।

⇒ नाम से बिजली बिल कैसे निकालें, सिर्फ 2 मिनट में जल्द यहां देखें?

आप अपना बिजली बिल किस प्रकार से भुगतान कर सकते हैं आपको इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि जैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से अपना यूपीपीसीएल बिल चेक और जमा कर सकते हैं तो चलिए ऑनलाइन भुगतान एवं चेक करने की भीम के बारे में जानते हैं।

Uppcl login उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) एक बिजली सप्लाई करने वाला संगठन है जिसके द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली का संरक्षण और वितरण किया जाता है। इसकी स्थापना 14 जनवरी 2000 में की गई थी। यह कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश में घरों व्यवस्थाओं और उद्योगों को बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करता है, जिस राज्य की व्यवस्था के समग्र विकास में योगदान मिलता है।

UPPCL द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली सेवाएं

  1. उपभोक्ता लॉगिन
  2. बिल भुगतान/ बिल देखे
  3. पंजीकरण / स्थिति
  4. एसटीएस प्रीपेड रिचार्ज
  5. स्वामित्व परिवर्तन/स्थिति
  6. उपभोक्ता / परिसर का लम्बित बकाया देखे
  7. Uppcl Complaint Number
  8. Uppcl Urban Bill view
  9. uppcl online bill payment

UPPCL ?यूपी ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

यूपी में बिजली वितरण विभाग को दो विभागों में वर्गीकृत किया गया है। ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban)

UPPCL द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से संबंधित उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की जांच के लिए अलग-अलग पोर्टल को विकसित किया गया है। जिसकी मदद लेकर सभी उपभोक्ता अपने घर बैठे ही मोबाइल से अपना बिजली बिल चेक एवं बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं।

UPPCL यूपीपीसीएल के द्वारा शहरी उपभोक्ताओं को 10 अंकों (uppcl bill view 10 digit) का और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए (uppcl 12 digit) 12 अंकों का खाता जारी किया जाता है। जिसका प्रयोग कर उपभोक्ता यूपी बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल कैसे चेक करें यूपी ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए आपको निम्न बिंदुओं का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज में बिजली “बिल भुगतान/बिल देखे” के बेकल पर क्लिक करें।

  • इसके बाद अगले पेज पर अपना 10 अंकों वाला खाता नंबर दर्ज करें। यह खाता संख्या “UPPCL bill receipt” मैं मिल जाएगा।
  • इसके बाद “image verification code” दर्ज कर, “SUBMIT” की बटन पर क्लिक कर दें।

  • इसके बाद आपके सामने “latest bill summary” की डिटेल्स खुल कर आ जाइए जिसमें आप अपना बकाया बिल को देख सकेंगे।
  • अगर आपको यह बिल डाउनलोड करना है तो “View Print Bill”के बटन पर क्लिक करें।

  • तो कुछ इस प्रकार से आपका बिजली (uppcl bill download)बिल डाउनलोड हो जाएगा।

यूपी शहरी बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप इस प्रक्रिया का पालन करके अपना बिजली बिल घर बैठे देख सकते हैं जाने कैसे

उत्तर प्रदेश शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के दिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट  uppclonline.com पर जाएं।

  • अब आप अपना “Discom” चुने और 10 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज करें।
  • अब इसके बाद वेरिफिकेशन कोड भरकर “View” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने बिजली बिल का बकाया राशि का विवरण दिख जाएगा।

  • यदि आप इस बिजली बिल को प्रिंट एवं डाउनलोड करना चाहते हैं तो “View bill” के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा इसे चाहे तो प्रिंट एवं डाउनलोड पीडीएफ के रूप में रख सकते हैं

FAQs

Q.यूपी में बिजली बिल कैसे चेक करें

  • यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आप अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो आपको अपना बिजली बिल चेक करना चाहते तो आपको विवाह की अधिकारी वेबसाइट uppclonline.com पर जाना होगा। और इसके बाद आपको कनेक्शन के क्षेत्र पर जाकर बिल भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जिसमें मांगे गए अकाउंट नंबर दर्ज करें इसके बाद कैप्चा कोड भरकर व्यू बटन पर क्लिक कर दें अब आपके सामने आपका बिजली बिल की डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।

Q.यूपी में मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें।

  • उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल यूपीपीसीएल चलाया गया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपना बिजली बिल चेक एवं भुगतान कर सकते हैं जिसके साथ-साथ आप यूपीपीसीएल द्वारा वह वक्ताओं की समस्याओं को काम करने के लिए अपना यूपीपीसीएल कंज्यूमर अप भी चलाया है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसान तरीके से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

UPPCL Helpline Number

Discom Name Customer Care Toll Free Number
Madhyanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 1800-180-0440
Pashchimanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 1800-180-3002
Dakshinanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 1800-180-3023
Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 1800-180-5025
Kanpur Electricity Supply Company Limited 1800-180-1912
  • UPPCL यूपीपीसीएल का टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800-180-8752 है।

UPPCL टोल फ्री नंबर :- 1912

Note:हमारी वेबसाइट किसी भी तरह से किसी भी सरकारी संगठन या सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित नहीं है, न ही हम किसी सरकारी वेबसाइट से जुड़े होने का दावा करते हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट नहीं है.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Group!