UPPCL Bill Pay Home | UPPCL Online यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें, स्टेप बाय स्टेप जाने
UPPCL:प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड विभाग द्वारा सभी उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए विभाग में ऑफिशल पोर्टल (Uppcl official website) uppclonline.com चलाया है जिसके माध्यम से सभी उपभोक्ता बिना किसी बिजली विभाग के दफ्तर काटे बिना अपना बिजली बिल चेक एवं भुगतान सफलतापूर्वक कर सकते हैं। (Bijli Bill Check) बिजली बिल चेक एवं (Bijli Bill Download) डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे की ओर दी गई जिलेवार सूची में अपने जिले पर क्लिक करके देख सकते हैं।
बिजली बिल कैसे चेक करें |UPPCL Bill Payment
बिजली बिल चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट uppclonline.com पर जाना होगा।
वेबसाइट पर बिल पेमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
अपना 10 अंकों का खाता नंबर दर्ज करें और जिले का चयन करें और कैप्चा कोड दर्ज करें।
कैप्चा कोड डालने के बाद व्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
विकल्प पर क्लिक करते ही आपका बकाया बिजली बिल सामने आ जाएगा।
इस तरह आप घर बैठे अपना बिजली बिल आधिकारिक वेबसाइट यूपीपीसीएल ( uppcl ) ऑनलाइन (उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
UPPCL District Wise All Website List यूपीपीसीएल जिलेवार सभी वेबसाइट सूची
यूपीपीसीएल का टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800-180-8752 है।
Note:हमारी वेबसाइट किसी भी तरह से किसी भी सरकारी संगठन या सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित नहीं है, न ही हम किसी सरकारी वेबसाइट से जुड़े होने का दावा करते हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट नहीं है.